चकाई, कोरोना गाइडलाइन के नियमों का शत प्रतिशत अनुपालन कराने को लेकर चकाई पुलिस सक्रिय हो गई है. पुलिस द्वारा लगातार बाजार के प्रमुख चौक चौराहा पर वाहन जांच अभियान तेज कर दिया गया. पुलिस लगातार लोगों से यात्रा के दौरान मास्क का उपयोग करने की अपील कर रही है. इसी क्रम में गुरुवार को चकाई थाना के अवर निरीक्षक राजकुमार यादव एवं कृष्णानंद यादव और जितेंद्र यादव के नेतृत्व में पंचमुखी चौक पर सघन बाइक चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान 4 घंटे से भी अधिक समय तक पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों ने उधर से गुजर रहे एक एक बाइक के कागजों एवं मास्क की जांच पड़ताल की. इस दौरान 30 से अधिक बाइक चालकों के पास मास्क और अन्य कागजात नहीं रहने पर ₹15000 जुर्माना वसूला गया. थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि पुलिस द्वारा लगातार बाइक चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.लोगों से लगातार मास्क का उपयोग करने की अपील की जा रही है.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट
बाइक चेकिंग अभियान में 30 बाइक से वसूला गया पन्द्रह हजार जुर्माना
