झाझा-थानाक्षेत्र अंर्तगत नागी डैम के पास बाईक में पिकअप के द्वारा जोरदार धक्का मार देने से बाइक पर सवार दो युवक बूरी तरह से घायल हो गया। जिसे आनन फानन में ईलाज के लिये रेफरल अस्पताल में लाया गया जहाॅ डाॅक्टर ने दोनो घायलो की स्थिति को गंभीर देखते हुये बेहतर ईलाज के लिये जमुई रेफर कर दिया। घायल की पहचान छापा पंचायत अंर्तगत नौवाकुरा गांव निवासी लालो यादव का पुत्र रूपेश कुमार और धीरेंद्र यादव का पुत्र दीपक कुमार के रूप में हुई है। दोनो घायल आपस में चचेरा भाई है।
घायल युवक के परिजनों ने बताया कि रूपेश और दीपक दोनो एक ही बाईक से शाम को अपने घर से निकलकर नागी डैम की ओर जा रहा था। तभी सामने से आ रही तेजगति पिकअप ने बाईक में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे बाईक पर सवार दोनो युवक सड़क किनारे जा गिरा और बूरी तरह से घायल हो गया। वही डाॅक्टर ने बताया कि दोनो घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई है। इसलिये दोनो घायलों को तुरंत जमुई रेफर कर दिया गया।
झाझा से सोनू कुमार की रिपोर्ट