जमुई, खैरा प्रखंड के बानपुर गांव में पिछले कई महीनों से बिजली उपभोक्ताओं को बिजली रहने के बावजूद भी बिजली से मरहूम होना पड़ रहा था. गांव में बिजली तो आ रही थी मगर बिजली उपभोक्ता ज्यादा होने की वजह से ट्रांसफार्मर फिसड्डी साबित हो रहा था. जिसकी वजह से गांव के सैकड़ों घरों को लो वोल्टेज की वजह से बिजली समस्याओं से सामना करना पड़ रहा था. ऊपर से अभी धान की बुवाई का समय होने के कारण किसानों को भी लो वोल्टेज की वजह से खेती के लिए पानी की समस्या हो रही थी.
इन्हीं समस्याओं को देखते हुए गांव के ही समाजसेवी सह मुखिया प्रत्याशी जावेद खान एवं उनके साथियों द्वारा लगातार बिजली विभाग से पूर्व में लगे 100 केवी के ट्रांसफार्मर को बदल कर 200 केवी के ट्रांसफार्मर लगाने की मांग किया जा रहा था. बिजली विभाग द्वारा नियमों का हवाला देकर 100 केवी से 200 केवी में ट्रांसफार्मर लगाने से मना किया जा रहा था. साथ ही आगामी मुखिया चुनाव को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा भी ट्रांसफार्मर लगाने में राजनीति की जा रही थी. जिसके वजह से ट्रांसफार्मर बदलने का कार्य धीमी गति से चल रहा था. जमुई के विधायक श्रेयस सिंह ने ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए बिजली विभाग को तुरंत ट्रांसफार्मर बदलने का सुझाव दिया जिससे ग्रामीणों की बिजली समस्या दूर हो सके.
जमुई विधायक श्रेयसी सिंह के सुझाव एवं समाजसेवी जावेद खान तथा उनके साथियों के अथक प्रयास से विभाग को 100 केवी से 200 केवी ट्रांसफार्मर बदलना पड़ा.100 केवी से 200 केवी ट्रांसफार्मर बदलने पर गांव के उपभोक्ताओं के चेहरे पर मुस्कान लौट आई है. गांव के उपभोक्ता विकास कुमार का कहना है कि ट्रांसफार्मर बदल जाने से हम लोगों को अब बिजली की समस्याओं से मरहूम नहीं रहना पड़ेगा.100 केवी से 200 केवी ट्रांसफार्मर बदलवाने में समाजसेवी सह मुखिया प्रत्याशी जावेद खान के साथ बाबर खान, खुद्दुस खान वार्ड मेंबर 6,राणा प्रताप, राहुल कुमार, अलाउद्दीन अंसारी, इम्तियाज मंसूरी आदि ग्रामीणों का अथक प्रयास रहा. उनके अथक प्रयास के लिए गांव से उपभोक्ता इनके कार्य को सराहा रहे हैं.
धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट