जमुई, ईद-उल-फितर इस्लाम का पावन त्योहार है. इसे मीठी ईद के नाम से भी जाना जाता है. रमजान के बाद 10वें शव्वाल की पहली तारीख को ईद मनाई जाती है.ईद मनाने की तारीख चांद को देखकर निश्चित होती है. ईद का चांद नजर आ चुका है, इस साल 14 मई 2021 को ईद मनाई जा रही है. ईद-उल-फितर पर खासतौर पर सेंवई बनती हैं. लोग एक-दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देते हैं.
खैरा प्रखंड के बानपुर पंचायत में कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के मद्देनजर बेहद ही सादगी पूर्वक ईद का त्यौहार मनाया जा रहा है. ईद उल फितर के मौके पर बानपुर पंचायत के समाजसेवी सह मुखिया प्रत्याशी जावेद खान ने समस्त जिला एवं पंचायत के लोगों से अपील किया है कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार के गाइडलाइन का पालन करते हुए ईद का त्यौहार सादगी पूर्वक मनाएं. बानपुर गांव में समाजसेवी सह मुखिया प्रत्याशी जावेद खान, बाबर खान, इम्तियाज खान, इश्तियाक खान,फैयाज खान, हाफिज नसीम रजा,समील्लाह अंसारी,महफूज खान ने कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए सादगी पूर्वक ईद की नवाज अदा किया.