जमुई,महाशिवरात्रि के दिन मंगलवार को मसौढ़ी चौक के बाबा अजगैबीनाथ शिव मंदिर प्रांगण से शिवजी की बारात की भव्य झांकी निकाली गई. इस झांकी में बंगाल एवं झारखण्ड से आए कालकारो के द्वारा शिवजी पार्वती ब्रह्मा विष्णु बजरंगबली आदि देवतागण के साथ साथ भूत प्रेत का भी पात्र बनाया गया. झांकी मैं महिसौड़ी चौक से होकर महाराजगंज कचहरी रोड होते हुए पूरे नगर क्षेत्र में झांकी वह बरात का भ्रमण किया गया.
शिव जी के बरात के रूप में निकाली गई झांकी में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु महिला पुरुष एवं युवा और बच्चों के साथ साथ कई गणमान्य लोगों ने झांकी वह शिव बारात में भाग लिया. बताते चलें कि फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाए जाने वाले शिव पार्वती विवाह उत्सव महाशिवरात्रि का त्यौहार मंगलवार को नगर क्षेत्र में श्रद्धा एवं भक्ति के साथ मनाया गया. महाशिवरात्रि परिवार के मौके पर शिव मंदिरों को रंग-बिरंगे फूल माला एवं लाइट से आकर्षक ढंग से सजाया गया.
धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट