सोनो चकाई मुख्य मार्ग एन एच 333 के बाबा झुमराज मोड़ बटिया मे मंगलवार को एक बाइक सवार को बचाने के क्रम में मारुती सुजुकी वाहन संख्या WB 02 AF 7409 अति क्रमण कर लगाये गये एक सब्जी दुकान में जा घुसा जिस कारण जहां मारुति वाहन बुरी तरह छतिग्रस्त हो गया , वहीं सब्जी दुकान में लगा टैबल आदि चकनाचूर हो गया है । गणिमत यह रहा कि सब्जी दुकान बंद था लिहाजा दुकान दार सहित क्ई ग्राहकों की जान जाने का खतरा टल गया । मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि बाबा झुमराज मोड़ पर स्थानीय दुकानदारों के द्वारा सडक के दोनों ओर अतिक्रमण कर काफी तंग सडक के रूप में परिवर्तित कर दिया गया है जिस कारण यहां हमेशा दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है । ग्रामीणों ने सड़क के किनारे अतिक्रमित दुकानदारों को अविलंब हंटाने की मांग जिला पदाधिकारी जमुई से किया हे ताकि लोगों को दुर्घटना होने से बचाया जा सके ।
निलेश कुमार की रिपोर्ट
बाबा झुमराज मोड़ बटिया मे मारुति के साथ टकराने से बाल-बाल बचा बाइक , सडक किनारे लगा सब्जी दुकान बुरी तरह छतिग्रस्त
