सोनो प्रखंड के अंतर्गत महेश्वरी पंचायत के महेश्वरी गांव में बाबा लक्ष्मी नारायण मंदिर में वार्षिक उत्सव पूजन कार्तिक पूर्णिमा के उपलक्ष्य पर पूजा अर्चना में शामिल होने के लिए महेश्वरी गांवों से एक भव्य आमंत्रण पत्र देने के लिए युवाओं की जत्था की झांकी निकाली गई,जो महेश्वरी गांव से होते हुए विशनपुर, रजौन, चरका पत्थर,लालीलेवाड़,थमहन, जैसे दर्जनों गांवों में जाकर आमंत्रण पत्र की जानकारी दी गई.
इस मौके पर उपस्थित चरका पत्थर थाने के थाना अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित, महेश्वरी पंचायत के मुखिया अजय कुमार सिंह के द्वारा बाबा लक्ष्मी नारायण मंदिर में नारियल फोड़कर बाबा लक्ष्मी नारायण भगवान से विनती करते हुए कामनाएं की इस मंदिर में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को थाना अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही मंदिर में पूजा अर्चना करें, साथ ही मास्क लगाकर ही मंदिर में प्रवेश करें, उन्होंने मंदिर कमेटी के सभी सदस्यों को यह भी कहा कि बिना मास्क लगाएं मंदिर परिसर के अंदर किसी को प्रवेश न करने दें.
महेश्वरी पंचायत के मुखिया अजय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वार्षिक पूजन में इस क्षेत्र के जितने भी लोगों बाहर में पलायन करते हैं वह सभी लोग चाहे झारखंड हो या बंगाल हो या दिल्ली हो वह सभी अपने अपने घरों इस महत्वपूर्ण पूजा में शामिल होने के लिए सभी लोग पहुंचते हैं ,इस मंदिर की महिमा अगम अपार है,इस मौके पर उपस्थित आचार्य महेश पांडे,जगतमोहन पांडे,पितामंबर पांडे, मुकेश पांडे, राजेश पांडे, नीतीश बरनवाल, देवनंदन सिंह, चंद्रशेखर पांडे, अनित पांडे, रोहित सिंह दिगल सिंह साकेत कुमार संजय सिंह समेत सैकड़ों प्रबुद्ध लोगों थें,
योगेन्द्र प्रसाद उर्फ कुनदन की रिपोर्ट
बाबा लक्ष्मी नारायण वार्षिक पूजा में शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र देने युवाओं का निकला जत्था
