चकाई, लगातार चार दिनों से हो रही जोरदार बारिश से पेटरपहरी पंचायत के मुसवाडीह गांव निवासी नंदलाल तिवारी का मिट्टीनुमा घर बारिश में गिर जाने पूरा बेघर हो गया. गृहस्वामी नंदलाल तिवारी ने बताया कि बुधवार रात अपने परिवार बच्चों के साथ अपने घर में सो रहे थे. इसी दौरान रात में मकान से मिट्टी गिरने की आहट हुई. उसे बारिश के चलते मकान के गिरने का आभास हो गया और वह बच्चों सहित मकान से बाहर आ गया. थोड़ी देर बाद ही मकान की कड़िया टूटने लगी और दीवारें भी ढह गई. मकान में रखा सभी सामान दब गया हैं. नंदलाल तिवारी बहुत ही गरीब परिवार से है. उसके पास यही कच्चा मकान था.इसके गिरने से पूरा परिवार और बच्चे बेघर हो गए हैं. पीड़ित तिवारी ने चकाई के शासन एवं प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.ग्राम पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गोपी साह ने भी पीड़ित को प्रशासन से मदद दिलाने में सहयोग का आश्वासन दिया है.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट