सोनो प्रखंड के बलथर घाट से बालू के अवैध उत्खनन को लेकर ग्राम वासियों ने सोनो प्रखंड कार्यालय के अंचलाधिकारी को लिखित ज्ञापन सौंपा समाजसेवी रंजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में सौंपा, बहादुर राय, सुबोध पांडे, अंशु कुमार सिंह, निशांत सिंह, बलथर सरपंच सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे वहीं दूसरी ओर बलथर निवासी रंजीत सिंह ने जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी जमुई को पत्र लिखकर क्षेत्र में अवैध रूप से बालू के उठाव को लेकर मामले पर गंभीरता पूर्वक विचार करने का आग्रह किया.
क्षेत्र में जिस प्रकार से बालू का अवैध कारोबार विगत कई महीनों से होता आ रहा है ,उससे एक और सरकारी राजस्व की क्षति हो रही है , वहीं दूसरी ओर किसानों की खेतीहर भूमि को नुकसान पहुंचाया जा रहा है.बालू के अत्यधिक उठाव के कारण आने वाले दिनों में नदी किनारे बसे लोगों के घरों पर भी संकट की स्थिति बन सकती है.ग्रामीणों द्वारा बालू खनन के कार्य में लगे लोगों का विरोध करने पर मारपीट का भी आरोप लगाया गया.क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल कर लोगों को भय मुक्त वातावरण में रहने के लिए उच्चाधिकारियों से सहयोग एवं मदद की अपेक्षा क्षेत्रवासियों ने की.
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट