सोनो प्रखंड के विभिन्न बालू घाटों पर बालू के उठाव को लेकर आ रही शिकायतों के बीच जिला के वरीय पदाधिकारियों की टीम ने दो बालू घाटों पर छापेमारी की, जिसमें बिना चालान के चार ट्रकों को पुलिस टीम ने जप्त किया. कई घाटों पर मानकों का पालन ना होने से, बड़े पैमाने पर बालू का उठाव हो रहा. अवैध उत्खनन से आसपास रहने वाले ग्रामीणों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
विगत कुछ माह में मानक से इतर बालू के उठाव से बने गड्ढे में कई मासूम जिंदगी अपनों से जुदा हो गई. शुक्रवार को छापेमारी अभियान में जमुई एसडीएम अभय तिवारी ,डीटीओ अनुज कुमार, झाझा एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद, थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम के साथ दर्जनों की संख्या में पुलिस बल मौजूद थे. छापेमारी अभियान के तहत जहां औरैया और जुगड़ी से सात बालू लदे अवैध ट्रक को पुलिस अपने साथ थाने ले गई. वही छापेमारी अभियान से बालू कारोबारियों के बीच हड़कंप की स्थिति आ गई जो अपने बचाव के प्रयासों में जुट गए.