झाझा-पत्नी का ईलाज करवाने के लिये झाझा आ रहे एक बाईक में बालू लदी ट्रक के द्वारा धक्का मार देने से बाईक पर सवार महिला की मौत हो गई। वही बाईक चला रहे महिला के पति को गंभीर चोट लगी है। जिसे ईलाज के लिये आपातकालीन सेवा देने वाली 112 की पुलिस ने ईलाज के लिये झाझा रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया। जहाॅ डाॅक्टर के द्वारा घायल व्यक्ति का ईलाज किया गया। मृतिका की पहचान लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के दिग्घी पंचायत के हरलावर निवासी अरूण पासवान की पत्नी रेखा देवी के रूप में हुई है। घायल पति ने बताया कि उनकी पत्नी का हाथ टूटा हुआ था और उसी का ईलाज करवाने के लिये झाझा आ रहा था कि तभी झाझा कावर होते हुये धमना की ओर जाने वाली मुख्य मार्ग स्थिति कलयुगा के पास एक बालू लदा ट्रक आगे निकलने के चक्कर में मेरे बाईक में धक्का मार दिया और मेरा बाईक सड़क किनारे पुल से जा टकराया। जिससें मैं बाईक लिये पुल के नीचे गिर गया।
वही स्थानीय लोगों की मदद से मुझे और मेरी पत्नी को बाहर निकाला गया। मेरी पत्नी की मौत मौके स्थल पर हो गया। वही घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके स्थल पर थानाध्यक्ष राजेश शरण,एएसआई दिलीप चैधरी दलबल के साथ मौके स्थल पर पहुॅचकर शव को अपने कब्जें में लेते हुये आगे की कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये जमुई भेज दिया। महिला की मौत के बाद काफी देर तक स्थानीय लोगों द्वारा सड़क को जाम कर दिया गया।
झाझा से सोनू कुमार की रिपोर्ट