जमुई टाउन थाना क्षेत्र के भछियार मुहल्ले में शनिवार की सुबह 11 हजार करंट की चपेटे में तीन बच्चा आ गया, जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई. स्थानीयों ग्रामीणो और परिजनों के द्वारा आनन फानन में तीनो बालक को इलाज़ के लिए सदर अस्पताल जमुई में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने इलाज़ के दौरान एक बालक को मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान सुरेश रावत के पुत्र अर्जुन कुमार 14 वर्ष के रूप में हुई है. वही दोनो घायल बालक की पहचान सौरव कुमार 10वर्ष और सुनील कुमार 8 वर्ष जो झाझा के चरघरा गांव के रूप में हुई है. जो अपने मौसेरे भाई अर्जुन के घर नवोदय का परीक्षा देने जमुई आया था.
बताया जाता है कि शनिवार की सुबह अर्जुन और उसके दोनों मौसेरे भाई घर के बाहर दरवाजे पर खड़ा था. तभी तेज़ हवा के कारण 11 हजार करंट का तार आपस में टकराया जिस कारण ट्रांसफार्मर में जोरो की आवाज हुई और 11 हजार का तार टुटकर युवक के शरीर पर गिर गया.जिसका इलाज़ सदर अस्पताल में चल रहा है. जहाँ दोनो खतरे से बाहर चल रहा है. वही अर्जुन की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
घटना के बाद ग्रमीणों ने आक्रोशित होकर घंटो सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाप नारेबाजी कर रहै है. मृतक तीन भाई में सबसे छोटा था. मृतक के पिता ठेला चलाकर परिवार का जीवन यापन करते हैं. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने शव को रखकर सड़क जाम कर दिया. बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए घंटो सड़क पर प्रदर्शन किया. रोड जाम होने की सूचना के बाद जिला प्रशासन द्वारा काफी मशक्कत के बाद सड़क जाम को खुलवाया गया.
कुमार नेहरू की रिपोर्ट