झाझा थानाक्षेत्र अंर्तगत मधुआ गांव मे 5 वर्षीय बच्चे की मौत बिजली तार की चपेट में आने से हो गई।मृत बच्चे की पहचान मधुआ गांव निवासी गौतम कुमार पासवान के पुत्र आयुष कुमार के रूप मे हुई है। बताया जाता है कि गांव मे पिछले कई महीनों से एक बिजली का खंभा गिरा पड़ा हुआ है।जिसमे बिजली के तार का लटका हुआ होने के कारण बच्चा उस तार के संपर्क मे आ गया और उसकी मौत करंट लगने से घटनास्थल पर हो गयी। इधर बिजली तार की चपेट में आने से ग्रामीणों से शोर मचाना शुरू किया। जिसके बाद स्थानीय लोगो ने पावर को बंद करवाया। बच्चे की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा है।
घटना के बाद ग्रामीणो ने कहा कि कई बार बिजली विभाग को सूचना दी गयी। लेकिन विभाग इस ओर ध्यान नही दिया। जिसका खामियाजा यह हुआ कि आज गांव मे एक बच्चे की मौत हो गयी।वही घटना के बाद परिवार सहित पूरे गांव मे मातम पसर गया है।
जमुई टुडे न्यूज डेस्क