बरहट:- बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं पर बिजली विभाग लगातार कार्रवाई कर रही है। मंगलवार को बरहट सेक्शन अंतर्गत बरियारपुर गांव के बिजली उपभोक्ताओं के द्वारा बिल जमा नहीं करने के कारण बिजली विभाग ने कार्रवाई करते हुए 140 घरों का कनेक्शन काट दिया। जानकारी देते हुए विद्युत कनीय अभियंता अनीश कुमार ने बताया कि बरियारपुर गांव के उपभोक्ताओं से कई बार बकाया बिल जमा करने के लिए कही गई थी। बिल जमा नहीं करने पर सार्वजनिक स्थान पर उपभोक्ताओं नाम भी चस्पा किया गया था। इसके पश्चात विभाग के कर्मियों ने उपभोक्ताओं के घर घर जा कर बिल जमा करने की अपील भी किया।
इसके मात्र 3-4 उपभोक्ताओं ने ही अल्प बिल जमा किया। 4 दिनों से बरियारपुर गांव के उपभोक्ताओं व ग्रामीणों के साथ बकाया बिल जमा करने को लेकर बैठक भी की गई। बैठक में 35% बिल जमा करने तथा हर महीने कुछ ना कुछ बकाया राशि जमा करने के लिए कहा गया था। इसके साथ ही बिल के त्रुटियों को भी सुधारने की बात कहि गई थी। वहीं बैठक में ग्रामीणों ने सहमति भी जताया था।जब मंगलवार की विभाग के द्वारा गठित टीम बकायेदारों से बकाया वसूली करने के लिए गई तो बकाया राशि जमा करने में आनाकानी करने लगे थे। तभी बिजली मिस्त्री के माध्यम से 140 बकायेदारों का कनेक्शन काट दिया गया।
वहीं बरियारपुर गांव में लगभग 20 लाख रूपये का बकाया है।विभाग के द्वारा गठित टीम में गिद्धौर विद्युत कनिय अभियंता मोहन आनंद, बरहट सेक्शन के सुपरवाइजर प्रितम कुमार, लाइनमैन अटल बिहारी सिंह,राजेश कुमार, मीटर रीडर जयराम कुमार शामिल थे।