गिद्धौर थाना क्षेत्र में इन दिनों अवैध बालू खनन रुकने का नाम नही ले रहा है या फिर ये कहे कि स्थानीय पुलिस प्रशासन बालू तस्करों पर कुछ ज्यादा ही मेहरबान है. थाना क्षेत्र के सड़को पर वैध चालान हो या न हो दर्जनो ट्रैक्टर वाहन बालू लाद यंहा दिन भर फर्राटा भरते नजर आएंगे. ताजा मामला बुधवार का है जब गिद्धौर बाजार में दंडाधिकारी सह अंचलाधिकारी रीता कुमारी बाजार में प्रतिदिन लग रहे जाम को लेकर मालवाहक ट्रक चालको से नो एंट्री का सख्ती से पालन करवा रही थी.
इसी क्रम में गिद्धौर उलाय नदी से अवैध बालू तस्करी में लगा एक महिंद्रा ट्रैक्टर वाहन के चालक द्वारा बालू लाद दिघरा जाने की सूचना सीओ रीता कुमारी को मिली. जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए सीओ रीता कुमारी ने तस्करी को बालू लाद जा रहे ट्रैक्टर वाहन को एनएच 333 के लालकोठी मोड़ के समीप रोका गया. चालक से बालू का चालान सीओ द्वारा प्रस्तुत करने को कहा गया. लेकिन चालक द्वारा ट्रैक्टर वाहन पर लदे बालू का चालान प्रस्तुत नही किया गया. जिसके बाद सीओ रीता कुमारी द्वारा ट्रैक्टर वाहन को जब्त कर गिद्धौर थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया. लेकिन एक घंटे बाद ही ट्रैक्टर मालिक द्वारा थाना पुलिस के समक्ष बालू का चालान प्रस्तुत किया गया और गिद्धौर पुलिस ने सीओ द्वारा जब्त ट्रैक्टर वाहन को क्लीन चिट देते हुए बाइज्जत बरी कर दिया गया.
बालू लोड कर जा रहे ट्रैक्टर वाहन चालक के पास वैध चालान हर वक्त मौजूद रहना चाहिए. जबकि जब्त ट्रैक्टर वाहन मालिक द्वारा लगभग एक घंटे बाद चालान दिखाया गया. सीओ रीता कुमारी ने बताया कि उक्त ट्रैक्टर वाहन के चालक से जब जांच के वक्त चालान की मांग की गई थी तो उस वक्त चालक द्वारा चालान प्रस्तुत नही किया जा सका था. कुछ देर बाद वाहन मालिक द्वारा चालान थाने में लाकर दिखाया गया तो जब्त ट्रैक्टर वाहन को गिद्धौर थाना पुलिस द्वारा छोड़ा दिया गया है.
जमुई टुडे न्यूज़ डेस्क