जमुई/चकाई, बिहार एवं झारखंड के सीमावर्ती इलाके में बढ़ती नक्सली गतिविधियों को लेकर शनिवार की सुबह से ही सीआरपीएफ की ओर से नक्सलियों की खोज में सर्च अभियान चलाया गया.इसको लेकर सीआरपीएफ की 2 टीम अलग-अलग इलाकों से सर्च अभियान के लिए निकली और बिहार झारखंड की सीमा पर स्थित चकाई थाना क्षेत्र के राजाडूमर, गोषवारा, मड़वा,बरमोरिया, दुबेडीह,निहालडीह तथा झारखंड के भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के कुलमुंगरी,द्वारपहरी, हरकुंड,बाघमारी, भतुआकुरा, चिरोडीह आदि जंगली इलाकों में गहन सर्च अभियान चलाया.
अभियान के दौरान जवानों द्वारा हर एक जंगली इलाकों की गहन जांच पड़ताल की गई तथा इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों से भी बातचीत की गई. हालांकि बारिश के कारण सर्च अभियान के दौरान जवानों को थोड़ी परेशानी भी हुई. लेकिन यह अभियान दोपहर बाद तक चलाया गया. लेकिन पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी. इस अभियान में चकाई एवं बटिया सीआरपीएफ कैंप के सुरक्षा बल के जवान शामिल थे. मालूम हो कि पिछले एक सप्ताह से बिहार झारखंड के बॉर्डर एरिया में स्थित भटुआकुरा,गुनियाथर एवं बरमोरिया, मंझलाडीह के इलाके में नक्सली की गतिविधियां काफी बढ़ गई थी.
विकाश कुमार लहेरी की रिपोर्ट