पेट्रोल डीजल में मिलाया जा रहा है अल्कोहल युक्त केमिकल
जमुई, जिले के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहार-झारखंड बॉर्डर पर बड़े पैमाने पर टैंकर से डीजल-पेट्रोल की अवैध कटाई हो रही है. तेल कटाई के बाद केमिकल युक्त पदार्थ मिलाकर टैंकर में पेट्रोल – डीजल की माप को पुरा कर उसे गंतव्य स्थल तक पहुंचा दिया जाता. तेल के इस काले खेल में स्थानीय प्रशासन की संलिप्तता से इंकार नहीं किया जा सकता है.सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तेल माफियाओं द्वारा चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहार-झारखंड बॉर्डर के समीप सिरसिया मोहनपुर के समीप अपना अड्डा बना रखा है. जहां से ये सारा तेल का काला खेल खेला जा रहा है. और आम जनता की गाढ़ी कमाई लूटी जा रही है.
बता दे कि झारखंड के देवघर जिला अंतर्गत जसीडीह तेल डिपो से टैंकर द्वारा तेल लादकर धनबाद, गिरिडीह, रांची की और ले जाया जाता है. वहीं तेल माफियाओं द्वारा उक्त टैंकर को जसीडीह तेल डिपो से महज 20 किलोमीटर की दूरी पर जमुई जिला के चंद्रमंडीह इलाके के सिरसिया मोहनपुर के समीप हाते के अंदर घुसाकर तेल की कटाई कर टैंकर में अल्कोहल युक्त पदार्थ मिला दिया जाता है.
मिलावट वाले पेट्रोल डीजल से वाहनों को हो रहा नुकसान
पेट्रोल – डीजल में मिलावट कर एक ओर जहां माफिया की चांदी कट रही है. वहीं दूसरी ओर आम जनता को आर्थिक नुकसान हो रहा है. मिलावट वाले तेल से लोगों की जेब तो कट ही रही है.जबकि वाहनों के इंजन का भी नुकसान हो रहा है.साथ ही प्रदूषण से पर्यावरण को भी नुकसान पहुंच रहा है.तेल माफियाओं द्वारा पेट्रोल व डीजल में मिलाये जाने वाला अल्कोहल युक्त कैमिकल से तेल में झाग उत्पन्न कर देता है.जिससे पेट्रोल पंप पर तेल मापने के दौरान झाग के कारण माप पुरा हो जाता है. बताते चलें कि तेल के इस खेल की जानकारी स्थानीय प्रशासन को होने के बावजूद अबतक इसपर कार्रवाई नहीं करना समझ से परे है.