जमुई बिहार पृथ्वी दिवस के मौके पर जिला पदाधिकारी जमुई अवनीश कुमार और उप विकास आयुक्त आरिफ अहसन के द्वारा जमुई समाहरणालय स्थित हरियाली पार्क में वृक्षारोपण किया गया. वृक्षारोपण करने के उपरांत जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा गया कि वर्तमान में पर्यावरण को बचाना, उसका संवर्धन, पोषण एवं जल का संरक्षण बहुत ही महत्वपूर्ण है. सभी लोगों को चाहिए कि वह अपने पर्यावरण की संरक्षा के लिए जागरूक रहें. अपने घर के आस-पास वृक्ष जरूर से जरूर लगाएं ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए हम उन्हें बेहतर पर्यावरण प्रदान कर सकें.आज के दौर में पर्यावरण की संरक्षा, पर्यावरण का विकास के साथ ही हम वैश्विक रूप से अपने आने वाली पीढ़ियों के लिए अनमोल संपदा अर्जित कर सकते हैं.
कोरोना महामारी के दौर में आक्सीजन की महत्ता पर ध्यान केंद्रित कराते हुए जिला पदाधिकारी महोदय ने वृक्षारोपण के कार्यक्रम को भी महत्वपूर्ण बताया. वही पत्रकारों से मुखातिब होते हुए जिला पदाधिकारी महोदय ने मीडिया के माध्यम से जमुई जिले की जनता को पर्यावरण के महत्व को समझाने हेतु कई महत्वपूर्ण बातें कहीं.
जिलाधिकारी जमुई अवनीश कुमार सिंह द्वारा सरकार के द्वारा चलाए गए जल जीवन हरियाली अभियान को प्राथमिकता देते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अधिक से अधिक मात्रा में वृक्षारोपण करना चाहिए ताकि भविष्य में पर्यावरण का संतुलन बना रह सके.
वृक्षारोपण कार्यक्रम के अवसर पर उप विकास आयुक्त जमुई आरिफ अहसन , अनुमंडल पदाधिकारी जमुई प्रतिभा रानी , भूमि सुधार उप समाहर्ता जमुई कुमार सिद्धार्थ, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी जमुई मोहम्मद शफीक, जिला नजारत उप समाहर्ता स्वतंत्र कुमार सुमन, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी जमुई के द्वारा वृक्षारोपण किया गया. इस मौके पर जिला स्तरीय कई अन्य पदाधिकारी एवं समाहरणालय एवं डीआर डी ए के कई कर्मी उपस्थित रहे.
धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट