बिहार में मौसम की मार लगातार जारी है. बिहार में कई जिलों में तेज बारिश के साथ साथ आसमानी बिजली गिरने की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं. आज बिहार में वज्रपात से 23 लोगों की मृत्यु हुई है. सबसे ज्यादा भोजपुर जिले में 9 लोगों की मृत्यु हुई है सारण में 5, पटना में 2, कैमूर में 3, गया में 1, जहानाबाद में 2 और बक्सर में 1 लोग आसमानी बिजली गिरने से काल के मुंह में समा गए है. बिजली गिरने के चपेट में कई लोग घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है.
मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट में बताया गया है कि अगले 48 घंटों में तेज बारिश और बिजली गिरने की आशंका कई जिलों में है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी मरने वाले के परिवार को चार-चार लाख रुपया मुआवजा देने की घोषणा की है.