जमुई बिहार के पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा बिहार में तत्काल राष्ट्रपति शासन लागू होना चाहिए. अभी बिहार कोरोना और बाढ़ की चपेट में है, ऐसे में चुनाव कराना हास्यप्रद है. उन्होंने कहा कि सत्ता के भूखे भेड़िए जिनको कुर्सी प्यारी है, वह इस समय चुनाव कराने की बात कर रहे हैं. वर्तमान समय में उत्तर बिहार पूरी तरह बाढ़ की चपेट में है, दूसरी तरफ बिहार में कोरोना संक्रमण का विस्फोट हो गया है. इस समय चुनाव की बात करना या कराना काफी हास्यप्रद है. अगर इस समय चुनाव होता है तो किस तरह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होगा और सरकार के पास कोरोना से बचने का समुचित उपाय भी नहीं है. शायद इंसान की जान से सरकार को कोई मतलब नहीं है. अभी प्रदेश में भुखमरी,अराजकता,सामाजिक तथा राजनीतिक अराजकता फैली है, जिससे लोगों का जीवन खतरे में है ,लोग भूखे मरने को मजबूर होने के कगार में है.ऐसे विकट परिस्थिति में चुनाव कराना सरकार की गलत नीति और मानवता को शर्मसार करने वाली बात है.
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा की 1 मिनट भी बिहार सरकार को सत्ता में रहने का हक नहीं है. बिहार में तुरंत राष्ट्रपति शासन लागू होना चाहिए.
मुकेश कुमार पासवान की रिपोर्ट
बिहार में तुरंत लागू हो राष्ट्रपति शासन, सरकार को 1 मिनट भी सत्ता में रहने का हक नहीं:- पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह
