जमुई, बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र दास , जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष नवल किशोर यादव एवं जिला सचिव जवाहर प्रसाद के नेतृत्व में सोनो के दर्जनों शिक्षक संघ के सदस्यों द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी जमुई को एक लिखित मांग पत्र सौंपा गया है । उनकी मांगो मे सातवीं वेतन पुनरिक्षण के पश्चात अन्तर वेतन ऐरीयर का भुगतान करने , सेवा पुस्त का संधारन करने , नव प्रशिक्षित शिक्षकों का वेतन एवं ऐरीयर का भुगतान करने , मातृत्व अवकाश एवं चिकित्सा अवकाश स्विकृत करने , 31 मार्च 2015 मे बहाल शीक्षकों का हाईकोर्ट के आदेश के बाद बकाया वेतन का भुगतान करने , लेखापाल रहने के बावजूद भी शिक्षकों से कराये जा रहे वेतन बनाने का कार्य को रोकने तथा दक्षता उतिर्ण के पश्चात वार्षिक वेतन वृद्धि के कारण ऐरियर का भुगतान करना आदि शामिल है । इस मौके पर शिक्षक संघ के सदस्यों मे बिनय दास , शशिकांत साह , प्रदीप कुमार आर्य , नंदकिशोर पासवान तथा लखन मंडल आदि शामिल थे ।
निलेश कुमार की रिपोर्ट