जमुई. 20-जून,माननीय प्रधानमंत्री द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गरीब कल्याण रोजगार अभियान की शुरुआत की. इस अभियान की शुरुआत बिहार के खगड़िया जिला के प्रखंड बेलदौर के गांव तेली हार से शुरुआत की गई.
जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के साथ उप विकास आयुक्त. अनुमंडल पदाधिकारी एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी संवाद कक्ष मे उपस्थित थे.
कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए केंद्र सरकार ने 22 मार्च से 31 मई तक लॉकडाउन लागू किया था. इस बीच कई प्रवासी मजदूर शहरों से गांवो की तरफ वापस लौट गए. मजदूरों की समस्या को देखते हुए ‘गरीब कल्याण रोजगार अभियान’ नाम की यह योजना उन छह राज्यों पर केंद्रित रहेगी, जहां सबसे ज्यादा प्रवासी मजदूर वापस लौटे हैं.
कोरोना वायरस संकट के दौरान प्रवासी श्रमिकों के कल्याण एवं रोजगार उत्पन करने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई. इस योजना से रोजगार के साथ-साथ विकास का कार्य होगा.
यह योजना 6 राज्यों के 116 जिलों में शुरू हुआ है. जिसमें बिहार के 32 जिलों में यह योजना लागू होगा. इस योजना के तहत 25 कार्यों को शामिल किया गया है.तथा यह अभियान 125 दिनों तक चलेगा .
इस योजना के अंतर्गत सामुदायिक स्वच्छता परिसर, पंचायत भवन का कार्य, फाइनेंस कमीशन फंड के तहत कार्य, राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्य, जल संरक्षण एवं सिंचाई कार्य, कुओं का निर्माण, पौधारोपण, बागवानी, आंगनवाड़ी केंद्र, ग्रामीण आवास, ग्रामीण सड़क एवं सीमा सड़क कार्य, रेलवे के कार्य, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूबरन मिशन, पीएम कुसुम कार्य, भारत नेट के तहत ऑप्टिकल तार बिछाना,जल जीवन मिशन के तहत कार्य, पीएम ऊर्जा गंगा प्रोजेक्ट के तहत कार्य, के वी के द्वारा आजीविका प्रशिक्षण, जिला खनिज फंड से कार्य, ठोस तथा तरल अवशिष्ट कचरा प्रबंधन का कार्य,तालाब निर्माण, पशुपालन शेड, बकरी पालन शेड, मुर्गी पालन शेड, वर्मी कंपोस्ट के कार्यों को शामिल किया गया है.