सोनोप्रखंड के कृषि भवन में किसानों का बीज को लेकर काफी अफरातफरी का माहौल रहा। आकस्मिक फसल योजना के तहत वितरित किए जा रहे खरीफ फसलों के बीजों को लेकर सुबह से ही पंचायतों से आए किसानों की भीड़ लगी रही। किसान ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया के पश्चात, ओटीपी लेकर कार्यालय पहुंच कर बीज मिलने का इंतजार करते रहे, लेकिन बीज मिलने की आस में सुबह से शाम तक जब बीजों का वितरण नहीं किया गया तब किसानों का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया।
पिछले दिनों किसानों को बीज नहीं मिलने से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा इसे लेकर कृषि कार्यालय की तरफ से पंचायत के नाम घोषित किया गया। आज रविवार को पांच पंचायत पैरामटिहाना, लोहा , बेल्म्बा, सरेबाद, रजौन पंचायत का नाम बीज वितरण के लिए घोषित किया गया था। लेकिन प्रखंड कृषि पदाधिकारी ओम प्रकाश कृषि समन्वयक किसान सलाहकार और डीलर द्वारा सभी किसानों को कार्यालय बुला लेने के बाद भी बीज वितरण नहीं किया गया है। प्रखंड कृषि पदाधिकारी ओम प्रकाश ने बताया है कि सभी बीज उपलब्ध नहीं रहने के कारण आज बीज वितरण नहीं किया गया है सभी बीज उपलब्ध होने पर बीज देने की बात कही गई
आक्रोशित किसानों ने कृषि पदाधिकारी और समन्वय के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जल्द से जल्द बीज वितरण करने की मांग की। उपस्थित किसानों में दयमंती देवी, ममता देवी, मनकी देवी, मनोरंजन सिंह, गुड्डू अंसारी, सोभन साह, कांति देवी,संगीता देवी, गुलशन कुमार, रंजन कुमार, नवीन कुमार, चंदन कुमार और योगेंद्र कुमार ने बताया कि बड़ी उम्मीद से हम सभी सुबह से यहां आए हैं, लेकिन बीजों का वितरण नहीं होने पर दो-तीन दिन से से निराश लौटना पड़ रहा है।
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट