चकाई में कोविड केयर सेंटर खोलने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. प्रखंड के घोरमो स्थित संत जेवियर हाइस्कूल भवन में कोविड केयर सेंटर खोलने के लिए आवश्यक तैयारी की जा रही है. बीडीओ सुनील कुमार चांद द्वारा मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के साथ स्कूल जाकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया गया और सभी तैयारी को तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया.श्री चांद ने बताया कि कोविड केयर सेंटर 15 बेड का होगा. स्थानीय कोविड मरीजो को काफी सुविधा होगी. वहीं रेफरल अस्पताल प्रबंधक उपेंद्र चौधरी ने बताया की दो दिनों के भीतर कोविड केयर सेंटर कार्य करने लगेगा.यहां 15 ऑक्सीजन कन्सनटेटर की व्यवस्था रहेगा.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट
बीडीओ ने लिया कोविड केयर सेंटर खोलने जाने वाले भवन का जायजा
