चकाई/जमुई, चंद्रमंडी पुलिस ने एसएसबी के सहयोग से गुप्त सूचना के आधार पर चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के अतिनक्सल प्रभावित ठाड़ी पंचायत के बेंद्रा गांव से एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली की पहचान छोटे लाल मरांडी के रूप में हुई है. एएसपी अभियान सुधांशु कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सली छोटेलाल मरांडी एक शादी समारोह में भाग लेने अपने घर पर आया हुआ है. इसके बाद पुलिस ने एसएसबी सिमुलतला के सहयोग से बेहद गुप्त तरीके से उसे शनिवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद उससे चकाई थाना में लाकर लंबी पूछताछ की, पूछताछ में उसने कई अहम जानकारी पुलिस को दी है.जिसके आधार पर पुलिस सुरक्षा बलों के साथ बिंद्रा के इलाके में सर्च अभियान चला रही है. इधर जानकार बताते हैं कि गिरफ्तार नक्सली छोटेलाल पिछले 14 साल से अधिक समय से संगठन में सक्रिय है. वह कुख्यात नक्सली बड़का सुनील और चिराग दा और परवेश दा से प्रभावित होकर संगठन में शामिल हुआ था.
वह चिराग, बड़का सुनील, प्रवेश दा पिंटू राणा, सिद्धू कोड़ा, करुणा दी के साथ संगठन में काम कर चुका है और वह काफी पुराना नक्सली माना जाता है. चंद्रमंडी थाना अध्यक्ष बृज भूषण सिंह ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली छोटेलाल पर चंद्रमंडी ,सिमुलतला एवं झाझा थाना में नक्सली घटनाओं को अंजाम देने को लेकर प्राथमिकी दर्ज है.उस पर सिमुलतला थाना को जलाने को लेकर भी प्राथमिकी दर्ज है. संगठन में लंबे समय से काम करने के कारण उसे जंगली एरिया की काफी जानकारी है.छोटे लाल को नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी के सदस्य प्रवेश दा का काफी करीबी माना जाता है. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है उसने पूछताछ में कई अहम जानकारी पुलिस को दी है. जिसके आधार पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. गिरफ्तारी में एएसपी अभियान सुधांशु कुमार , एसएसबी सिमुलतला, चंद्रमंडी थाना अध्यक्ष बृज भूषण सिंह ,चकाई थाना अध्यक्ष राजीव तिवारी ,सिमुलतला थानाध्यक्ष राजकुमार पासवान आदि शामिल थे.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट