जमुई, खैरा प्रखंड के मांगोबंदर बाजार में बेखौफ दुकानदारों ने अनावश्यक वस्तुओं की दुकान खोलकर रखी हुई है. दुकानदार लोग बिना मास्क लगाए कर रहे हैं ,दुकान का संचालन .आने वाले ग्राहकों को भी मास्क लगाने का हिदायत नहीं देते हैं. सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई जाती है .दुकान इस तरह से चला रहे हैं, जैसे लगता है लॉकडाउन खत्म हो गया है और कोरोना वायरस का खात्मा मांगोबंदर बाजार से हो चुका है. जब हमारे संवाददाता ने स्थानीय लोगों से बातचीत किया तो उन्होंने बताया कि यहां के दुकानदार अपने मर्जी से दुकान चलाते हैं, लगता है उनको प्रशासन का भय नहीं है. अनावश्यक वस्तुओं की दुकान तो खुली ही रहती हैं साथ ही जो आवश्यक वस्तुओं की दुकानें हैं वह भी सुबह 7:00 बजे से लेकर देर शाम तक खुली ही रहती हैं इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है.
विज्ञापन
हमारे संवाददाता ने इस मामले की शिकायत खैरा थाना में किया जिस पर थाना प्रभारी ने तुरंत ही गश्ती टीम भेजने का आश्वासन दिया. लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पर गश्ती टीम आती ही नहीं है, जिसके वजह से दुकानदार अपनी मर्जी से दुकान चलाते हैं.
देखें इस समाचार से संबंधित वीडियो
आपको बता दें कि जमुई में कोरोना वायरस का प्रकोप बहुत ज्यादा बढ़ रहा है. जमुई के मुख्य बाजार महाराजगंज चौक को भी सील कर दिया गया है. इसके अलावा जमुई में कई इलाकों को कोरोना वायरस के संक्रमित निकलने की वजह से सील किया गया है.
कुमार नेहरू की रिपोर्ट