जमुई,भारत फाइनेंस बैंक जमुई शाखा के दो बैंक कर्मियों के द्वारा 1,89,177 रुपये की झूठी लूट की घटना को अंजाम देने के मामले का पुलिस ने उदभेदन करते हुए दोनो बैंककर्मियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार दोनो शातिर युवक की पहचान रोहित सिंह पिता श्रवण कुमार सिंह और रोहित कुमार पिता सरयुग मंडल बांका जिले के बहोरान इलाके के रूप में हुई है.
जानकारी देते हुए जमुई SDPO डॉक्टर राकेश कुमार ने बताया कि दोनों बैंक कर्मियों झूठी लूट की घटना को अंजाम देकर खैरा थाने में झूठा FIR दर्ज कराया था और बताया की गिधेश्वर जंगल मे 189117 रूपये अपराधियो ने लूट लिए. पुलिस ने मामले का उदभेदन करते हुए दोनो शातिर युवक को जमुई से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार युवक के पास से 80,000 हज़ार नगद और दो मोबाइल बरामद किया गया है. इस झूठी लूट का उदभेदन करने में खैरा थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान, एएसआई संजीत कुमार, एसआई शंकर दयाल सहित तकनीकी शाखा और डी0आई0यू की टीम शामिल थे.
जमुई टुडे न्यूज डेस्क