बीडीओ सहित जिले के वरीय पदाधिकारियों को आवेदन देकर की कार्रवाई की मांग
चकाई प्रखंड के सुदूरवर्ती और नक्सल प्रभावित बोगी पंचायत के आधा दर्जन ग्रामीणों ने बीडीओ सुनील कुमार चांद सहित जिले के वरीय पदाधिकारियों को आवेदन देकर माले नेताओं पर सरकारी योजना का लाभ दिलाने के नाम पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाया है. पदाधिकारियों को दिया आवेदन में ग्रामीण चुरामन राय, भुनेश्वर राय, कुलदीप राय ,बृजकिशोर राय ,नारायण राय, जमाल मियां, बजरंगी राय आदि ने कहा है कि माले नेता मनोज पांडे एवं जिला सचिव शंभूशरण सिंह , संजय राय पंचायत के गरीब जनता का शोषण कर रहे हैं. उन लोगों के द्वारा सरकारी राशि का लाभ दिलाने के नाम पर सीधे साधे जनता से अवैध वसूली की जा रही है.
इस संबंध में पंचायत के आधा दर्जन लोगों ने आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है.बारिश के कारण जांच के लिए नही जा पा रहा हूं.शीघ्र ही इस मामले की धरातलीय जांच की जाएगी.जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
सुनील कुमार चांद ,बीडीओ चकाई
उन लोगों द्वारा तेलिया मारन के चुरामन राय से केसीसी लोन के नाम पर 5% एवं निर्माण मजदूरी में राशि दिलाने के नाम पर 760 रुपया, भुनेश्वर राय से केसीसी लोन के नाम पर पांच हजार एवं संजय राय ने एक हजार ले लिया. कुलदीप राय से केसीसी लोन के नाम पर बीस हजार , गड़ाए के ब्रजकिशोर राय से 2700, सिमराधाब के नारायण राय से 520 रुपैया , जमाल मियां से तीन हजार , बजरंगी राय से बीस हजार रुपैया लिया गया. इसके अलावा पंचायत के 500 से अधिक लोगों से केसीसी लोन एवं निर्माण मजदूर में मजदूरी दिलाने के नाम पर चार से पांच लाख की वसूली की गई है.
40 साल से सक्रिय राजनीति में हूं. आज तक किसी से एक पैसा भी नहीं लिया.आज तक किसी ने कोई आरोप भी नहीं लगाया. एक साजिश के तहत भाकपा माले को बदनाम करने के लिए कुछ लोगों द्वारा यह झूठा और मनगढ़ंत आरोप लगाया जा रहा है.जांच में सच्चाई सामने आ जाएगी.
शंभू शरण सिंह जिला सचिव भाकपा माले
दो साल बीत जाने के बाद भी किसी को कोई लाभ नहीं मिला है. आवेदन में यह भी आरोप लगाया गया है कि मनोज पांडे, शंभू शरण सिंह एवं संजय कुमार राय द्वारा लगातार इस इलाके के गरीब लोगों को सरकारी योजना का लाभ दिलाने के नाम पर पैसे की वसूली की जा रही है. इसके साथ ही इन लोगों द्वारा कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों को टारगेट कर उन्हें डरा धमका कर ब्लैकमेल किया जा रहा है.ग्रामीणों ने पत्र की प्रतिलिपि जिलाधिकारी उप विकास आयुक्त एवं जमुई एसपी को दी है.
जिन लोगों द्वारा यह आरोप लगाया गया है.वह पूर्व में माले के सदस्य थे.उन लोगों द्वारा पार्टी के नाम पर अवैध वसूली की जा रही थी. जिससे उन लोगों को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया. इसी आक्रोश में अनाप-शनाप और झूठा मनगढ़ंत आरोप लगा रहे हैं.भाकपा माले हमेशा गरीबों मजदूरों के संघर्ष की लड़ाई लड़ती है.
मनोज पांडे, प्रखंड सचिव ,भाकपा माले
मुखिया ने भी ग्रामीणों के आरोप को बताया सही
पंचायत के मुखिया चंद्रमा हेंब्रम ने अपने लेटर पैड पर एक बयान जारी कर कहां है कि भाकपा माले के नाम पर पंचायत में अपराधिक एवं असामाजिक मानसिकता के लोग सक्रिय हैं. भाकपा माले के नाम पर मनोज कुमार पांडे, संजय कुमार राय, शंभू शरण सिंह एवं सकल देव राय मसीह हेंब्रम सहित अन्य लोगों के द्वारा बिचौलियों से सांठगांठ कर सरकारी एवं गैर सरकारी योजनाओं में लूट किया जाता है एवं पंचायत के विकास कार्यों में अपने स्वार्थ की सिद्धि हेतु बाधा उत्पन्न की जाती है.
जिससे विकास कार्य अवरुद्ध हो रहा है.इन लोगों द्वारा भाकपा माले आंदोलन के नाम पर सरकारी कर्मचारियों अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से भय पैदा कर तथा गुमराह कर गलत कार्य करने के लिए विवश किया जाता है.इन लोगों पर अभिलंब जांच कर प्राथमिकी दर्ज की जाए.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट