देहरादून ,कोरोना वायरस के वजह से पूरा विश्व आज परेशान है यह मानवता के लिए बहुत ही घातक होते जा रहा है सब लोग एक दूसरे की मदद करने के लिए आगे आने को आज तैयार हो गए हैं ऐसे में क्या खून की ब्लड डोनेशन की कीमत कुछ है, ब्लड डोनेशन पहले भी फ्री था आज भी है क्योंकि रक्तदान करके आप किसी की जिंदगी बचाते हैं. एक नारा तो प्रसिद्ध है रक्तदान महादान. ऐसे ही महामारी के दौरान एक फोटो मिला मुझे जिसमें किसी हॉस्पिटल का बिल है उसमें खून के पैसे वसूले गए, इस फोटो की पुष्टि Jamui today नहीं करता है.
बिल में लिखे गए तारीख के तहत यह मामला 7 मई 2020 का है.
अगर ऐसा ही कुछ मामला है तो सरकार को इसके तहत कदम उठाना चाहिए. ऐसे लोगों के ऊपर कड़ी कार्यवाही करना चाहिए ऐसे संस्थान मानवता के बहुत बड़े दुश्मन दुश्मन है इस बिल की सच्चाई की पुष्टि जमुई टुडे नहीं करता यह फोटो सोशल मीडिया द्वारा हमें प्राप्त हुआ

यह बिल की कॉपी हमें सोशल मीडिया द्वारा मिला जमुई टुडे इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता
अगर ऐसा मामला है तो यह बिल्कुल जांच का विषय है इस पर जांच होनी चाहिए . इस फोटो के अनुसार ₹3000 रुपए 2 यूनिट खून का बिल है.