सोनो बटिया बाजार के युवाओं ने छठ पर्व के अवसर पर छठ घाट बटिया में गोमती नदी के मैदान में भव्य पंडाल के नीचे बनी भगवान भास्कर व छठी मईया की मूर्ति आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। इस कार्य को बटिया के जागरूक नवयुवकों ने गत11 दिनों की अथक मेहनत के बाद पूरा किया है। पंडाल के नीचे भगवान भास्कर व छठी मईया की आकर्षक मूर्ति स्थापित की गयी है। मूर्तियों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। जिसकी पूजा श्रद्धालु व छठव्रती अस्ताचलगामी सूर्य एवं उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ किया।
घाट के किनारे बने पंडाल तक आने-जाने के किनारे से 6 फीट चौड़ा दो रास्ते बनाए गए हैं। एक रास्ते से श्रद्धालु पंडाल तक पहुंचकर भगवान भास्कर व छठी मईया की पूजा करेंगे, इस अवसर पर समाजसेवी आशीष कुमार बरनवाल ने कहा कि लोक आस्था के महापर्व में सूरज को अर्ध देकर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया जाता है। सूर्य देवता का हिंदू धर्म में महत्वपूर्ण स्थान है, सूर्य पूजा का धार्मिक महत्व इतना ज्यादा है कि पुराणों में भी इसका जिक्र किया गया है इसी तरह छठ पूजा में डूबते हुए सुर्य और उगते सूरज को अर्घ्य देकर वर्तियों आरोग्य और सुख संपत्ति का आशीर्वाद मांगा जाता है।
इस कार्यक्रम में मुख्य पुजारी पंडित नागेश्वर कृष्णा पांडेय द्वारा मंत्रोच्चार करते हुए क्षेत्र की सुख समृद्धि शांति के लिए आवाहान करते देखा गया। इस पुनीत कार्य को कमिटी के एक्टिव सदस्य
महेश बरनवाल,आशीष बरनवाल ,गुंजन साव, पवन कसेरा, निखिल बरनवाल दीपक साव, मोनू कुमार,विकाश बरनवाल,गुड्डू बरनवाल, बिरेंद्र कुमार यादव, धर्मेंद्र साव, उपेन्द्र साव, श्यामसुंदर साव, पप्पू साव, मनोज साव, बोसो कुमार, टिंकू कुमार, बीरेंद्र रजक, कुंदन बरनवाल, धर्मेंद्र बरनवाल, दिवाकर सिंह, अभिषेक बरनवाल, आकाश कुमार ,धीरज गुप्ता, गोलू कुमार, दीपक, करण, प्रकाश सिंह ,नंदलाल झा सहित प्रबुद्ध लोग का विशेष योगदान रहा।
योगेन्द्र प्रसाद उर्फ़ कुन्दन कि रिपोर्ट