चकाई/जमुई,चकाई प्रखंड के कियाजोरी पंचायत अंतर्गत भलसुमभा गांव स्थित भाकपा माले पार्टी कार्यालय में पार्टी के संस्थापक व महासचिव रहे कामरेड चारु मजूमदार के 43वां शहादत दिवस मनाया गया. सर्वप्रथम उनके तेलय चित्र पर माल्यार्पण किया एवं संकल्प सभा की गयी. एवं वर्तमान देश की मौजूदा स्थिति में जनता के जनआंदोलन को तेज करने का संकल्प लिया गया.
संकल्प सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले के जिला कमिटी सदस्य एवं आदिवासी किसान नेता काॅमरेड कालू मरांडी ने कहा कि काॅमरेड चारु मजूमदार सर्वहारा वर्ग के महान शिक्षक थे. उन्होंने कहा था कि जनता का स्वार्थ ही पार्टी का स्वार्थ है. हम आज ऐसे समय में अपने संस्थापक महासचिव की शहादत दिवस को मना रहे हैं. जब देश में शासक वर्ग के हमले देश के मेहनतकश जनता पर बढ़े हैं. उनके रोजगार, शिक्षा, खेती किसानी को बर्बाद करके देश की सभी संस्थाओं के निजीकरण किये जा रहे हैं. वहीं देश में चल रहे किसान आन्दोलन को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. ऐसे वक्त में काॅमरेड चारु मजूमदार का वह वक्तव्य प्रासंगिक हो जाता है जब उन्होंने कहा था कि डटे रहो मुकाबला करो. सचमुच में देश की जनता को एकजुट होकर एवं अपने अस्मिता रोजगार, शिक्षा, खेती, किसानी को बचाने के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने की जरूरत आ पडी है.
तत्पश्चात कामरेड चारु मजूमदार के बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया. कार्यक्रम में मोहम्मद सलीम अंसारी, शिवन राय, राधे साह, फूचन टूडू, बासुदेव हांसदा, राजकिशोर किसकू, वकील पंडित, शाहिद अंसारी, खूबलाल राणा, सीताराम यादव, छोटन मरांडी, रामचंद्र शर्मा, रुपन साह, धनेशवर यादव, समेत बडी संख्या में कार्यकर्ताओं ने संकल्प सभा में भाग लिया.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट