जमुई, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व पूर्व जिला पार्षद बिकास प्रसाद सिंह कोरोना के जंग में दूसरी बार फिर जनता के बीच पहुँचकर ग्रामीणों को जागरूक करते नजर आ रहे है. इसी क्रम में श्री सिंह ने खैरा प्रखंड के झुण्डों पंचायत अंतर्गत बाघमारा, सोनेल, डहुआ, माँगेचपरी सहित देवपुर गाँवो का दर्जनों कार्यकर्ताओ के साथ भ्रमण कर लोगो से जन सम्पर्क किये.
जन सम्पर्क के दौरान देवपुर में किसान मोर्चा प्रदेश कार्यासमिति सदस्य श्री उदय नारायण सिंह ने कहा कि आप ग्रामीणों द्वारा गर्मजोशी से श्री बिकास सिंह का फूल-मालाओं से स्वागत किया करना वेहद अभिभूत कर दिया,आगे श्री उदय सिंह ने कहा कि श्री बिकास सिंह एक मात्र भाजपा नेता के द्वारा लॉक डाउन के दौरान लगातार 67 दिनों तक 130 से अधिक गाँवो में पहुँचकर अपनी परवाह किये बगैर आम जनों को जागरूक करने के अलावे काफी दिक्कत से उस वक्त मिल रहे मास्क को अपने घरों में बनवाकर हज़ारो फेसमास्क ग्रामीणों तक पहुचाना, सैनिटाइजर, हज़ारो सूखा राशन किट जरूरतमंद परिवारों तक पहुँचाना, सेवा में लगे अर्धसैनिक बलो,बिहार पुलिस, प्रशासनिक पदाधिकारी, कोरोना योद्धाओं में डॉक्टर्स, नर्सेज एवं सफाई कर्मी को पुष्प वर्षा कर सम्मानित करने अपने आप मे अद्वितीय है. जब जनप्रतिनिधि गण उस काल मे अपने महलों की शोभा बढ़ा रहे थे , तब बिकास सिंह जैसे जनसेवक प्रवासी श्रमिक भाइयो के लिए बड़े-बड़े कोरेन्टीन सेंटर इंजीनियरिंग कॉलेज अमरथ एवं खेल भवन खैरा में प्रशिक्षित योग शिक्षको द्वारा योगभ्यास का कार्यक्रम अपने आप मे मिशाल है. किसान नेता बालमुकुन्द सिंह ने कहा कि श्री सिंह जैसे समाजसेवक अगर किसी भी क्षेत्र में हो जाय तो निश्चित काफी हद तक किसी भी समस्या का समाधान हो जाया करेगा.
भाजपा नेता बिकास प्रसाद सिंह ने उक्त सभी गाँवो में युवाओ को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे ही आपसबों का स्नेह प्यार व आशीर्वाद मिलता रहेगा तो मेरा जोश अनवरत गुणात्मक रूप से सेवा करने में ख़ुर्शी मिलती रहेगी.
उक्त गाँवो में भ्रमण के दौरान सोसल मीडिया प्रभारी मृत्युंजय सिंह, बिरेन्द्र शर्मा, झुण्डों मुखिया मकेश्वर सिंह, खैरा भाजपा अध्यक्ष रामधनी वर्णवाल, शम्भू गौस्वामी, पंचानन पाण्डेय, गौतम सिंह, योगी रामविलास यादव, सुशील यादव, सीताराम साह, बिभीषण मोदी, माणिक साह, सिताबी यादव, बिपिन सिंह, शंकर सिंह, पप्पू चौधरी, रंजीत सिंह, पवन सिंह, मो जसीम अंसारी, मो मकसूद, मो सहादत आलम, अशोक सिंह, मुकेश कुमार, प्रमोद कुमार, पूरण सिंह सहित अन्य सैंकड़ो ग्रामीण शामिल हुए.
निलेश कुमार की रिपोर्ट
भाजपा कार्यकर्ता जरूरतमंदों के लिए हमेशा संकटमोचन के रूप में कार्य किया -बिकास प्रसाद सिंह
