🔴मन की बात में प्रधानमंत्री ने देश के जवानों के शौर्य को किया नमन – बिकास प्रसाद सिंह
🔴वैश्विक महामारी कोरोना से बचने के लिए फेसमास्क एवं 2 गज दूरी बनाने हेतु मोदी जी ने किया आग्रह !
🔴भारत मित्रता निभाना जानता है तो आंखों में आँखे डालकर और उचित जबाब देना भी जानता है
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व पूर्व जिला पार्षद बिकास प्रसाद सिंह ने आज प्रधानमंत्री माननिय नरेंद्र मोदी के द्वारा उद्घोषित मन की बात को नगर परिषद क्षेत्र के उझण्डी मुहल्ले में कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों के साथ सुने । इस दौरान श्री सिंह ने कहा कि आज के मन की बात में चीन को धमकाते हुए मोदी जी ने कहा कि हमारे बीर सैनिकों ने दिखा दिया है कि वो कभी भी माँ भारती के गौरव पर आँच नहीं आने देंगे , हमारे जो बीर जवान शहीद हुए हैं उनके शौर्य को पूरा देश नमन कर रहा है । भारत माता की रक्षा के लिए जिस संकल्प से हमारे जवानों ने बलिदान दिया है उसी संकल्प को हमें भी जीवन का ध्येय बनाना है , यही हमारे शहीदों की सच्ची श्रद्धांजलि भी होगी ।
भाजपा नेता बिकास ने बताया की आज मन की बात में मोदी जी ने बताया कि रक्षा क्षेत्र में एवं तकनीक के क्षेत्र में भारत आगे बढ़ने का निरंतर प्रयास कर रहा है तथा भारत आत्मनिर्भरता की तरफ कदम बढ़ा रहा है ।लॉकडाउन से ज्यादा सतर्कता हमें अनलॉक के दौरान बरतनी है , आपकी सतर्कता ही आपको कोरोना से बचाएगा ।
देश के एक बड़े हिस्से में अब मानसून पहुँच चुका है इस बार बारिश को लेकर मौसम विज्ञानी भी बहुत उत्साहित हैं बारिश अच्छी होगी तो हमारे किसानों की फसलें अच्छी होंगी ।
श्री मोदी ने आग्रह करते हुए कहा कि नरसिंहवा राव के जन्म शताब्दी वर्ष में आप सभी लोग उनके जीवन और विचारों के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने का प्रयास करें मैं उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ ।
मन की बात सुनने वालो में जमुई नगर के पूर्व युवा अध्यक्ष जगत किशोर सिंह , युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ठाकुर दुगडुग सिंह , नरेंद्र सिंह , लालजीत सिंह , धनराज सिंह , जीवन जी , भूषण सिंह , दिनेश कुमार , ललन सिंह महात्मा , रिषभ कुमार तथा अप्पू सिंह आदि लोग शामिल थे !
(संवाददाता निलेश कुमार की रिपोर्ट)