भारतीय मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर कहा है कि बिहार में मानसून पूरी तरह सक्रिय है.बिहार में कई जगहों पर भारी बारिश और बज्रपात की आशंका है.मौसम विभाग के द्वारा जारी किए गए अलर्ट के अनुसार अगले 72 घंटे तक राज्यों में मूसलधार बारिश और बज्रपात होने की पूरी संभावना है, विभाग ने पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, अररिया, किशनगंज, कटिहार, सहरसा में तो रेड अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा पूरे बिहार में मूसलधार बारिश होने की संभावना है. लखीसराय भागलपुर बांका जमुई मुंगेर बेगूसराय खगड़िया मैं अगले दो-तीन घंटे में जोरदार बारिश और वज्रपात की संभावना है.
विज्ञापन
आपको बता दें कि बीते गुरुवार को हुए बज्रपात में बिहार के अलग-अलग जिलों में 1 सौ से ज्यादा मौतें हुई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन बातों पर गहरा शोक व्यक्त किया था. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों से आग्रह किया था कि बारिश के मौसम में घर पर ही रहें और सुरक्षित रहें.
विभाग की चेतावनी के बाद बिहार प्रशासन चौकन्ना हो गया है, बिहार सरकार में राज्य के 12 जिलों में एनडीआरएफ की टीम की तैनाती की है, मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, पूर्णिया, मधेपुरा, सुपौल और किशनगंज में भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की है.यहां भी अगले 24 घंटो का अलर्ट जारी किया गया है.आईएमडी के अनुमान के मुताबिक अगले तीन दिनों तक 100 मिमी बारिश होने की आशंका है.
विज्ञापन