चकाई,भारतीय स्टेट बैंक परिसर में शुक्रवार को स्थानीय ग्राहकों एवं सीएसपी संचालकों के बीच कोरोना महामारी से बचाव को लेकर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दौरान सीएसपी संचालकों ने कोरोना से बचाव को लेकर अपना अपना विचार व्यक्त किया तथा उसे आम जनमानस तक पहुंचाने का निर्णय लिया.इस दौरान क्विज प्रतियोगिता में सफल सीएसपी संचालकों को एसबीआई मोनोग्राम का मास्क देकर सम्मानित किया गया.इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित जमुई जिला के एलडीएम मिथलेश कुमार एवं स्थानीय शाखा प्रबंधक मनोज कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना के दौरान विषम परिस्थिति में भी सीएसपी संचालकों ने अपने सूझबूझ से काम लेते हुए ग्राहकों तक बेहतर सुविधा पहुंचाने का कार्य किया है.इसके लिए सभी सीएसपी संचालक बधाई के पात्र हैं.उन्होंने कहा कि आगे भी हम लोगों का यह अभियान जारी रहेगा ताकि आम लोगों को बैंक संबंधी किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो.इस अवसर पर सीएसपी संचालक रंजीत वर्मा , शत्रुघ्न राय ,आशुतोष कुमार रवि, सुनील शुक्ला, कांग्रेस यादव ,पंकज यादव विकास यादव राजीव चौधरी आदि मौजूद थे.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट