बरहट, केंद्र सरकार के द्वारा सेना भर्ती के लिए लाए गए अग्नीपथ योजना के खिलाफ विपक्षी दलों की ओर से सोमवार को भारत बंद आवाहन किया गया. जिसका असर प्रखंड में मिला जुला दिखा.भारत बंद को लेकर पुलिस – प्रशासन अलर्ट दिखे. पुलिस प्रशासन का सख्ती देख प्रदर्शनकारी लोग भी अंदर ग्राउंड रहना ही मुनासिब समझा. प्रखंड क्षेत्र में कहीं भी धरना प्रदर्शन नहीं किया गया. प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए विभिन्न चौक चौराहों पर पुलिस जवानों की तैनाती की गई थी. शुक्रवार की विभिन्न छात्र संगठनों के द्वारा जमुई रेलवे स्टेशन पर धरना प्रदर्शन को देखते हुए सोमवार को स्टेशन पर जीआरपी ,आरपीएफ एवं पुलिस जवानों की तैनाती की गई थी सुबह सवेरे अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी दल बल के साथ जमुई रेलवे स्टेशन पहुंचा और स्टेशन पर भ्रमण कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया. इसके बाद स्टेशन पर मौजूद पदाधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए.
वही अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी ने कहा कि छात्रों के द्वारा किए गए धरना प्रदर्शन को देखते हुए जगह जगह पर पुलिस और मजिस्ट्रेट की की तैनाती की गई है. कोई अगर विधि व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो पुलिस -प्रशासन उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी. उन्होंने आगे कहा कि पिछले दिनों छात्रों के द्वारा किए गए प्रदर्शन को लेकर एफआईआर दर्ज किया गया था. जिसमें कुछ छात्रों को गिरफ्तार किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. पूरे प्रखंड क्षेत्र और जमुई रेलवे स्टेशन पर पुलिस निरीक्षक अखिलेश कुमार, मलयपुर थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार ,जमुई जीआरपी थाना अध्यक्ष अशोक साह, एसएसबी इंस्पेक्टर उपेंद्र मिश्रा एसआई अफजाजुल हक के संयुक्त नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला ओर प्रखंड क्षेत्र में घूम-घूम कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई.
बरहट से शशि लाल की रिपोर्ट