सोनो प्रखंड के अंतर्गत सोनो चौक पर मंगलवार को नए कृषि कानूनों के विरोध में मुख्य सड़क एनएच 333 को राजद नेता व भाकपा माले के नेता के नेतृत्व में सड़क जाम किया गया. भारत बंद का सोनो बाजार में मिलाजुला असर दिखा. विपक्षी पार्टियां द्वारा धरना प्रदर्शन कर चक्का जाम किया गया.भाकपा माले और राजद और अन्य विपक्षी पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने सड़के बंद करके केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे बंद का व्यापक असर दिखा रहा था.
किसानों के उत्पादन व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) अधिनियम, 2020 का विरोध किया गया,वहीं किसानों ने जानकारी देते हुए कहा है कि मंगवार को सुबह से लेकर शाम तक भारत बंद रहेगा. दोपहर तीन बजे तक पूरे देश में चक्का जाम रहेगा इसी दौरान सोनो थाना अध्यक्ष पंकज कुमार अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर समझाने की कोशिश किया, नहीं मानने पर उन्होंने प्रदर्शन पर बैठे लोगों को शांतिपूर्ण ढंग से विरोध करने को कहा उन्होंने कहा कि इस दौरान इमेरजेंसी सेवाओं एंबुलेंस आदि को नहीं रोका जाना चाहिए और प्रदर्शन पर बैठे हुए लोगों को मास्क लगाने का हिदायत दिया. हालांकि आवागमन बाधित जरूर हुआ है. लेकिन सभी दुकाने खुली थी. लोग आपन काम कर रहे थे. इस मौके पर उपस्थित भाकपा माले के प्रखंड सचिव बासुदेव राय,रामजान, सत्येंद्र पासवान,जानकी यादव,अशोक यादव,सुरेंद्र यादव, बाबूलाल टूडू,सहोद रविदास, बैजनाथ शाह, बासो राय, सीताराम तुरी, समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं मौके पर उपस्थित थे,
योगेन्द्र प्रसाद उर्फ कुनदन की रिपोर्ट