भारत में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या एक लाख के पार हो गई है. अभी तक कुल 101139 लोग करोना से संक्रमित हो चुके हैं.39174 लोग कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं जबकि पूरे भारत में 3163 लोगों की मृत्यु इस वायरस के संक्रमण से हो चुकी है.
बिहार में भी कोरोना वायरस का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है जिस तरह से पलायन होकर लाखों लोग अपने प्रदेश वापस आ रहे हैं इससे आने वाले दिनों में बिहार में ज्यादा मामले बढ़ने की आशंका है.
बिहार के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बिहार में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 1442 हो गई है. 517 लोग संक्रमण से स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं जबकि बिहार में अभी तक 9 लोगों की मृत्यु हो चुकी है.
जमुई जिला में मरीजों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है.