🔴1963 ईस्वी से यह संस्था संपूर्ण भारत में कर रही है विकलांग की सेवा
🔴जमुई जिले को दिव्यांग मुक्त बनाने हेतु संस्था ने दिया विशेष बल
जमुई शहर के निजी विवाह भवन में भारत विकास परिषद की जमुई जिला इकाई का शुभारंभ किया गया . इस कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय मंत्री निर्मल जैन , प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री नवीन कुमार, प्रांतीय वित्त सचिव सरदार त्रिलोचन सिंह, प्रांतीय संगठन मंत्री श्री राकेश कुमार, प्रांतीय सदस्य गिरींद्र चंद्र पाठक एवं जमुई एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया.सभी आगंतुकों को आदित्य राज एवं वैष्णवी ने तिलक लगाकर स्वागत किया. महेश प्रसाद केसरी के अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित की गई. कार्यक्रम के संबोधन में आगंतुक मंचासीन अतिथियों ने सेवा समर्पण और सहयोग से जुड़ी कई उद्बोधन को प्रस्तुत किए.
भारत विकास परिषद की जमुई जिला इकाई के शुभारंभ कार्यक्रम में पधारे परिषद क्षेत्रीय प्रभारी मंत्री निर्मल जैन ने बताया कि भारत विकास परिषद संपर्क सहयोग सेवा संस्कार और समर्पण का भाव रखते हुए विकलांगों की सेवा हेतु कृत संकल्पित है. यह संस्था 1963 से संपूर्ण भारत में विकलांगों की सेवा कर रही है. जमुई को विकलांग मुक्त बनाने हेतु जमुई में आज इकाई का शुभारंभ किया गया है.
कार्यक्रम में आगंतुक मंचासीन अतिथियों एवं जिलेवासियों की गरिमामय उपस्थिति में श्री कृष्ण कुमार मिश्रा को अध्यक्ष, शंभू कुमार सचिव, अनूप कुमार बंका कोषाध्यक्ष चयनित किए गए. इस मौके पर सभी को हरसिंगार का पौधा गिफ्ट किया गया. साथ ही इस मौके पर कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकार बंधुओं को भी सम्मानित किया गया.
इस पावन बेला में जिले के प्रसिद्ध समाजसेवी सर दधिचि देह दान समिति के संयोजक प्रदीप केसरी, भाजपा नेता विकास सिंह, चरणजीत सिंह ,गोविंद सिंह दधिचि देह दन समिति के उपाध्यक्ष मनोज कुमार उर्फ मंटू , महासचिव दिलीप साहू , सचिव महेंद्र वर्णवाल, पगडंडी जमुई से डॉक्टर रवीश कुमार सिंह, राजेश कुमार सोनी, चंद्रकांत भगत, उमेश केसरी, शिवदानी बरनवाल, अमित शर्मा, ऋषि भारत, अजय कुमार, अमित शर्मा सहित कई गण्यमान्य कार्यक्रम उपस्थित रहे.
जमुई से प्रशान्त किशोर की रिपोर्ट