भारत और चाइना के बीच गलावन घाटी में हुए सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में चाइनीस वस्तुओं का बहिष्कार एवं चाइनीस ऐप को इंडिया में बैन करने की मांग शुरू हो गई थी. इस पर भारत सरकार ने तत्काल कदम उठाते हुए टिक टॉक, यू सी ब्राउज़र समेत 59 चाइनीज ऐप पर बैन लगा दिया गया है. भारतीय सुरक्षा एजेंसी लंबे समय से इस बात को कहते आ रही थी कि चाइनीस ऐप भारत के आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा है. चाइनीस ऐप के माध्यम से भारतीय डाटा चाइना के हाथ में जा रही थी.
गौरतलब है कि चाइनीज एप टिक टॉक भारत में काफी प्रचलित है. टिक टॉक एप एक वीडियो फुल फॉर्म है जिस पर छोटे-छोटे एंटरटेनमेंट वीडियो क्लिप और मैसेज बनाए जाते है.
हाल ही में चाइना और भारतीय सैनिक के बीच लद्दाख के गलावन घाटी में हुए हिंसक झड़प में भारतीय सैनिक के 20 जवान शहीद हो गए थे. चाइना के भी बहुतों सैनिक की हत्या हुई थी लेकिन चाइना की सरकार इस बात को छुपाने में लगी हुई है.