जमुई/चकाई,चकाई प्रखंड मुख्यालय से चकाई-सरौन बायपास सड़क में कोरियाटांड के समीप बनी पुलिया भारी बारिश के कारण काफी जर्जर हो गई है. जिससे कभी भी यह पूरी पुलिया ध्वस्त हो सकती है. पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सत्यनारायण राय उर्फ सातों राय,राजद नेता शिवनारायण यादव ने बताया कि चकाई-सरौन बाईपास सड़क में करीब 10 वर्ष पूर्व पुलिया का निर्माण कराया गया था. जिसके बाद दर्जनों गांव में आवागमन की सुविधा बहाल हुई. वही काफी संख्या में इलाके के लोग इधर से गुजरते थे. लेकिन पिछले दिनों हुई भारी बारिश के कारण पुल का एक हिस्सा का कटाव हो गया. जिससे पुल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
वर्तमान स्थिति यह है कि बड़ी मुश्किल से दुपहिया एवं चार पहिया वाहन आर पार हो रहे हैं. ऐसे में कभी भी यह पुल ध्वस्त हो सकता है और बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है. लेकिन अब तक यहां पर विभाग द्वारा लोगों को दुर्घटना से बचाव के लिए कोई जागरूकता बोर्ड भी नहीं लगाया गया है. ऐसे में संभावना है कि रात्रि में कोई भी वाहन चालक और चार पहिया वाहन चालक पुल में बने गड्ढे में गिर कर दुर्घटनाग्रस्त और घायल हो सकते हैं. पैक्स अध्यक्ष ने बताया कि यह सड़क जमुई गिरिडीह और देवघर से चकाई के लोगों को जोड़ती है. यहां हमेशा बड़ी और छोटी वाहनों का परिचालन होता है. लगभग 30 गांव को यह सड़क सीधे चकाई प्रखंड मुख्यालय से जोड़ती है.जिससे सड़क काफी महत्वपूर्ण है. राजद नेता शिवनारायण यादव ने जिला प्रशासन से अविलंब इस पुल की मरम्मत कराने की मांग की है.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट