जमुई उत्पाद विभाग ने शराब माफियाओं पर कार्रवाई करते हुए जमुई के उत्पाद थाना के निकट भारी मात्रा में विदेशी शराब समेत एक वाहन को जप्त किया है. जमुई उत्पाद अधीक्षक संजीव कुमार ठाकुर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग के दौरान इस बड़ी शराब की खेप को पकड़ा गया है. साथ ही अवैध शराब के साथ वाहन चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
दोनों गिरफ्तार व्यक्ति मंगल सिंह और अनिल कुमार जिला चुरु राजस्थान के निवासी हैं. पकड़े गए दोनों व्यक्ति का कार्य ही अवैध शराब की परिवहन करना है. उक्त पकड़े हुए दोनों व्यक्ति महिंद्रा मैक्सी ट्रक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर DL 1LR 8500 से कुल 938.52 लीटर अवैध देसी शराब को लेकर डिलीवरी देने जा रहे थे. अलग अलग ब्रांड के झारखंड निर्मित शराब शराब को महिंद्रा मैक्सी ट्रक से बरामद किया गया है.
पुलिस और उत्पाद विभाग को चकमा देने के लिए गाड़ी के ऊपर SIS सिक्योरिटी का पोस्टर चिपकाया गया है. दोनों गिरफ्तार व्यक्ति के ऊपर बिहार मध्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है. साथ ही उत्पाद अधीक्षक संजीव कुमार ठाकुर ने बताया कि इस मामले की जानकारी गिरफ्तार व्यक्ति के पिता को भी दे दी गई है.
कुमार नेहरू की रिपोर्ट