जमुई/चकाई,शराब के खिलाफ गहन जांच अभियान चलाते हुए चकाई पुलिस ने चकाई-जमुई मुख्य मार्ग पर पेट्रोल पंप के समीप स्थित चेक पोस्ट के पास वाहन जांच के क्रम में एक बोलेरो से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है. शराब के साथ ही शराब की तस्करी करने वाले झारखंड के तीन युवकों को भी गिरफ्तार किया है.थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि देवघर की ओर से एक वाहन से शराब की खेप जमुई की ओर ले जाई जा रही है. जिसके बाद चेकनाका पर वाहनों की गहन जांच पड़ताल की जाने लगी.
इसी क्रम में एक सफेद बोलेरो गाड़ी को रोककर उसकी जांच पड़ताल की गई तो उस पर इंपीरियल ब्लू का 32 लीटर तथा आरएस का 23 लीटर सहित कुल 56 लीटर शराब बरामद किया गया. शराब के साथ ही जामताड़ा जिले के डबरा गांव निवासी विनोद यादव, देवघर जिले के कुंडा तेतरिया निवासी नंदकिशोर यादव एवं देवघर के ही सारठ के डिंडाकोली निवासी अजय यादव को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार लोग लंबे समय से शराब की तस्करी करते थे. सभी लोगों को मद्य निषेध अभियान के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. इस अभियान में चकाई थाना अध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी के अलावे अवर निरीक्षक देव कुमार सिंह सहित एवं बीएमपी के जवान शामिल थे.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट