अलीगंज, सोनखार रोड में शुक्रवार को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अतिक्रम मुक्त कराने के लिए जेसीबी से कई मकान तोड़ा गया। मकान और दुकान तोड़ने से पूर्व दो दिन पहले लोगो को नोटिश तमिला कराया गया था। उक्त 16 दुकान एवम मकान को 19 जनवरी तक खाली कराने के लिए प्रशासन द्वारा माइकिंग की गई थी। आज अलीगज के सोनखार रोड में खसरा न0 1701 में बने 17 मकानों को चार जेसीबी लगाकर तोड़ा गया। यह मकान गैरमजरूआ जमीन पर बना हुआ था। इसको लेकर पटना उच्च न्यायलय में एक परिवाद दायर किया गया था उसी के आलोक में यह कार्रवाई की गई है।
अंचलाधिकारी अरविंद कुमार जानकारी देते हुए बताया की अलीगंज अंचल के अलीगज हलका के सोनखार रोड अलीगज में उच्च न्यायालय में वाद संख्या -2910 /2018 के आदेश के आलोक में 16 लोगो को वजरिये नोटीस तमिला कराया गया था। जिसमे यह निर्देश है कि 19 जनवरी तक उक्त जमीन को खाली करने आदेश दिया गया था। इसी क्रम में आज कोर्ट के आदेश पर आज इस जगह को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। इस दौरान चंद्रदीप, सिकन्दरा, थाना के अलावे जिला बल के 100 से ज्यादा जवान सुरक्षा व्यव्स्था में तैनात थे।
अलीगंज से मुमताज की रिपोर्ट