जमुई जिले के खैरा प्रखंड आने वाला भिमाइन पंचायत, वहां से समाजसेवी सह मुखिया प्रत्याशी है शमशाद अंसारी. लगातार 2006 से सक्रिय राजनीति मे है और पंचायत की जनता की सेवा भी कर रहे हैं. समाजसेवी शमशाद अंसारी ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था में विभिन्न प्रकार की जन उपयोगी योजनाएं चलाइए रही है. इसके बावजूद भी भिमाइन पंचायत विकास से कोसों दूर है. भीमाइन पंचायत मे आज भी ऐसे लोग हैं जो गरीबी रेखा के नीचे अपना जीवन गुजर बसर कर रहे हैं, लेकिन उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है.
देखिए वीडियो,वार्ड सचिव की मनमानी, जल-नल योजना पूरी तरह हुआ फ्लॉप
चाहे वह वृद्धा पेंशन हो, प्रधानमंत्री आवास योजना हो, राशन किरासन हो ऐसे कई मूलभूत समस्याएं हैं जिससे ग्रामीण परेशान है.इन सारी समस्याओं को देखते हुए भिमाइन पंचायत के सम्मानित जनता जनार्दन नौजवान साथियों ने मुझे प्रेरित किया क्या कि आप पंचायत का नेतृत्व करें मैं पिछले चुनाव में भी मुखिया प्रत्याशी था और कुछ वोटों से पीछे रहा,इसके बावजूद भीमाइन पंचायत जनता के बीच अपना भागीदारी सुनिश्चित करते आ रहा हूं.
(Advertisement)