झाझा ,कोरोना के दूसरे स्टेज में एक बार फिर झाझा में मंगलवार को एक बार फिर कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं . एक साथ 6कोरोना संक्रमण के मरीज पाए जाने से फिर एक बार पूरे प्रखंड में बीमारी को लेकर लोगों के बीच हड़कंप मचा हुआ है . जानकारी देते हुए झाझा रेफरल अस्पताल के प्रबंधक गजेंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार को अस्पताल में 170लोगों का जांच किया गया जिसमें एंटीजन के माध्यम से 153 सैंपल लिया गया और आरटीपीसीर के माध्यम से 50 लौगों की जांच किया गया जिसमें 6 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं .
संक्रमित मरीजों की पहचान होते ही तुरंत उक्त 6 संक्रमितों मरीजों को होम आइसोलेट कर दिया गया है . ताकि वायरस और अधिक लोगों में न फैल सके . वही सभी संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों को भी पहचान शुरू कर दी गई है . ताकि संपर्क साधने वाले का भी टेस्ट किया जा सके . अस्पताल प्रबंधक ने लोगों से फिर एक बार अपील किया कि कोरोना से संबंधित लक्षण अगर महसूस किया जाए तो तुरंत अस्पताल में पहुंचकर कोरोना टेस्ट करवा ले.
जमुई के झाझा से सोनू कुमार की रिपोर्ट