जमुई/चकाई,सुरक्षाबलों को शुक्रवार की सुबह बड़ी कामयाबी हाथ लगी. सुरक्षाबलों द्वारा चलाए गए अभियान में चकाई थाना क्षेत्र के बरमोरिया पंचायत अंतर्गत मंझलाडीह गांव से एक हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार नक्सली बलदेव सोरेन पिता मानिक सोरेन मंझलाडीह गांव का निवासी है. वह एक दशक से भी अधिक समय से नक्सली संगठन में सक्रिय था. हाल ही में वह गिरिडीह जेल से छूट कर आया था.
जानकारी के अनुसार एसपी अभियान सुधांशु कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सली बालदेव सोरेन अपने मंझलाडीह स्थित घर पर है. जिसके बाद चकाई पुलिस एवं चकाई सीआरपीएफ के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया गया. उससे फिलहाल चकाई में वरीय अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. जिसमें उसने नक्सली संगठन से जुड़ी कई अहम जानकारी दी है. बलदेव सोरेन पर गिरिडीह जिले के भेलवाघाटी थाना में विस्फोटक बरामदगी को लेकर मामला दर्ज है. जिसमें वह फिलहाल बेल पर आया था.
इसके साथ ही उस पर चकाई थाना क्षेत्र के निहालडीह से बरामद हुए हथियार मामले में प्राथमिकी दर्ज है. जबकि चकाई थाना में उस पर एक हत्या का भी मामला दर्ज है. वह पूर्व में सिद्धू कोड़ा एवं गुरु टूडू के दस्ते में चलता था. बलदेव सोरेन नक्सली संगठन में काफी मास्टरमाइंड माना जाता है. उसे हथियारों का काफी जानकारी है. इसी कारण वह नक्सलियों के कोर कमांडर एवं आरंभ सेक्टर का प्रमुख था. उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है. इस अभियान में सीआरपीएफ 215 के कमांडेंट योगेंद्र सिंह मोर्या ,डिप्टी कमांडर संदीप कुमार, इंस्पेक्टर रोबिन कुमार, चकाई थाना अध्यक्ष राजीव तिवारी शामिल थे.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट