लक्ष्मीपुर, मंगलवार को मां दुर्गा के साथ में स्वरूप की पूजा के बाद प्रखंड के अंतर्गत स्थापित माता की प्रतिमा के दर्शन के लिए पट खोल दिए गए पट खुलते ही दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी जय माता दी, जय शेरावाली का जय कारा गूंज उठा, भक्ति में भक्त लोग झूमने लगे जोश ऐसा दिखा कि लोग पिछले साल की कसर भी निकाल रहे हैं.
इसी क्रम में दर्शन को लक्ष्मीपुर दुर्गा मंदिर पहुंचे झाझा विधायक जहां समर्थकों ने पूरे जोश के साथ उनका स्वागत किया और मंदिर में माथा टेका और विधायक दामोदर रावत ने कहा कि जहां दशहरा असत्य की हार और सत्य की जीत का प्रतीक है इसलिए इससे हम भाई चारे के साथ मनाते हैं और लोगों से मिलजुल कर मेला देखने का अनुरोध भी किया, झाझा विधायक के साथ जदयू मीडिया सेल के जिला अध्यक्ष ललन कुमार दास, समाजसेवी सुरेंद्र सत्यार्थी, पूजा समिति अध्यक्ष शमशेर कुमार एवं कई वरिष्ठ पूजा समिति कार्यकर्ता उपस्थित थे.
लक्ष्मीपुर से सुनील कुमार की रिपोर्ट