बरहट, थाना क्षेत्र के अति नक्सल प्रभावित गांव चोरमारा के लोगों को मछली पालन रोजगार से जोड़कर उन्हें सशक्त आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। चोरमारा में मत्स्य पालन की गतिविधि प्रारंभ करने से यहां के लोगों को रोजगार की एक बड़ी बदलाव आने की संभावना जताई जा रही है। मंगलवार को 215 बटालियन सीआरपीएफ कमांडेंट योगेंद्र सिंह मौर्य के दिशा निर्देश पर सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत चोरमारा गांव स्थित तालाब में कबई ,रेहू, कतला, आदि 5 सौ मछली का जीरा डाला गया।
मौके पर चोरमारा गांव के लोगों को संबोधित करते हुए 215 बटालियन चोरमारा के कमांडेंट प्रणव प्रकाश में कहा मत्स्य पालन से की यहां के लोगों को रोजगार के लिए एक बड़ा अवसर उपलब्ध होगा। पुलिस प्रशासन आप लोगों की विकाश के लिए कटिबद्ध है।आप लोगों की आधारभूत समस्याओं को दूर कर आत्मनिर्भर बनाना पुलिस प्रशासन का मुख्य उद्देश है। मौके पर भीम बांध कैंप के सहायक कमांडेंट अरविंद कुमार राय, मुखिया जितनी देवी, सरपंच बुधनी देवी, समाजसेवी बिट्टू यादव एवं बड़ी संख्या में चोरमारा गांव के ग्रामीण मौजूद थे।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट