जमुई, बिहार विधान सभा चुनाव 2020 के तारीखों का एलान होते ही हर तरफ तैयारियां शुरू हो चुकी है।विधनसभा चुनाव 2020 के मद्देनजर आज जिला प्रशासन के तरफ से जमुई जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता रथ निकाला गया। जमुई जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना कराया।
जिलाधिकारी पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य एक भी मतदाता अपने मताधिकार प्रयोग से बंचित नहीं रहे।इसके लिए यह मतदाता जागरूकता रथ जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में जाकर लोगों को मताधिकार के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने का काम करेगी।
साथ ही उनहोंने यह भी कहा कि आशा,आँगनबाड़ी कर्मी,जीविका कर्मी डोर टू डोर जाकर मतदान के प्रति लोगों को सजग कर रहें हैं। बूथ पर मतदान कर्मी तथा वोटरों को किसी प्रकार की असुबिधा न हो इसके लिए बूथ का दौरा किया जा रहा है है। इस दौरान जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के साथ उप विकास आयुक्त आरिफ अहसन,अनुमंडल पदाधिकारी प्रतिभा रानी तथा कई आला अधिकारी मौजूद थे।
मुकेश कुमार की रिपोर्ट
मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए डीएम ने हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरूकता रथ को किया रवाना
